पटना की कुछ पुरानी अनदेखी तसवीरें

1910

आज के पटना को तो हम भली भांति जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कुछ दशक पहले  पटना कैसा  लगता
होगा | आइये आपको ले चलते हैं उन दिनों में जब रंगीन फोटो की जगह ब्लैक एंड वाइट फोटो चलन में हुआ करती थी|

 

2दुजरा में गंगा घाट , जो पटना सुधार ट्रस्ट द्वारा उस समय निर्माणधीन था।