हम जानते हैं बिहार भारत के विभिन्न प्रदेशों में से एक प्रदेश है लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐतिहासिक राज्य का नाम बिहार क्यों पड़ा तो चलिए आपको सुनाते है बिहार के नामकरण कि छोटी सी कहानी
दरअसल आज का बिहार ,वैदिक युग में प्राच्य या पूर्व प्रदेश के रूप में जाना जाता था
फिर मौर्य काल में मौर्य वंश के राजाओं ने इस क्षेत्र को मगध नाम दे दिया । मौर्य काल से गुप्त काल तक इसे मगध ही कहा जाता था ।
गुप्त काल के बाद मगध को ओदंतपुरी नाम से जाना जाने लगा ।
फिर 12 वी शताब्दी के अंत में तुर्को ने ओदंतपुरी को जीतकर इसे अपना केंद्र बनाया । चूँकि इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी अधिक थी ,इसलिए इस क्षेत्र को विहारों का प्रदेश कहा गया जो भविष्य में बिहार नाम से प्रचलित हुआ । आज भी बिहार इसी नाम से जाना जाता है
Facebook Comments