बिहार का नाम बिहार कब और कैसे पड़ा

3615
Buddha_Smriti_Park Patna


हम जानते हैं बिहार भारत के विभिन्न प्रदेशों में से एक प्रदेश है लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐतिहासिक राज्य का नाम बिहार क्यों पड़ा तो चलिए आपको सुनाते है बिहार के नामकरण कि छोटी सी कहानी

दरअसल आज का बिहार ,वैदिक युग में प्राच्य या पूर्व प्रदेश के रूप में जाना जाता था


फिर मौर्य काल में मौर्य वंश के राजाओं ने इस क्षेत्र को मगध नाम दे दिया । मौर्य काल से गुप्त काल तक इसे मगध ही कहा जाता था ।

गुप्त काल के बाद मगध को ओदंतपुरी नाम से जाना जाने लगा ।

फिर 12 वी शताब्दी के अंत में तुर्को ने ओदंतपुरी को जीतकर इसे अपना केंद्र बनाया । चूँकि इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी अधिक थी ,इसलिए इस क्षेत्र को विहारों का प्रदेश कहा गया जो भविष्य में बिहार नाम से प्रचलित हुआ । आज भी बिहार इसी नाम से जाना जाता है